Home Rajasthan नगर निगम में मेयर और कमिश्नर के बीच बढ़ा विवाद

नगर निगम में मेयर और कमिश्नर के बीच बढ़ा विवाद

424
0

जयपुर: नगर निगम में फिर से पिछले बोर्ड की तरह अधिकारों को लेकर मेयर और कमिश्नर के बीच विवाद छिड़ गया है। हाल ही निगम कमिश्नर ने रोड लाइट शाखा में लगे एक कार्यवाहक एईएन को एक्सईएन का चार्ज सौंप दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। मेयर विष्णु लाटा व बीपीसी कमेटी के चेयरमैन भगवतसिंह देवल कमिश्नर के इस आदेश पर खफा हो गए। देवल अपनी पसंद के इंजीनियर को एक्सईएन लगाना चाहते थे, जबकि कमिश्नर विजयपाल सिंह ने उनकी मानी नहीं। मामला इतना बढ़ा कि पहले तो चेयरमैन व पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा, जब वहां से समय नहीं मिला तो ये लोग स्वायत्त शासन मंत्री के पास पहुंच गए और जूनियर अफसरों को सीनियर पोस्ट पर मनमर्जी से लगाने की शिकायत की। इसकी शिकायत मेयर लाटा ने केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व मुख्य सचेतक महेश जोशी से भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here