Home Rajasthan नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उठाया जयपुर मेट्रो का लुफ्त

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उठाया जयपुर मेट्रो का लुफ्त

429
0

दा एंगल।

जयपुर।

जयपुर मेट्रों में जागरुकता बढ़ाने तथा उसे बढ़ावा देने के लिए जयपुर मेट्रो प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। आज जयपुर के निर्माण नगर स्थित ट्री हाउस स्कूल के 115 बच्चों और 15 शिक्षकों ने जयपुर मेट्रो का भरपूर लुफ्त उठाया। जयपुर मेट्रो ने सुरक्षा के सभी इतंजाम किए साथ ही इन बच्चों के सुरक्षित यात्रा के लिए अलग से कोच की व्यवस्था की।

जयपुर मेट्रो ने सभी बच्चों के ग्रुप बुकिंग के लिए उन्हें 10 फिसदी की छुट दी। यह बुकिंग चांदपोल से मानसरोवर तक की थी। जयपुर मेट्रो की तरफ से इन बच्चों और उनके शिक्षकों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई। मेट्रो अधिकारियों द्वारा बच्चों को मेट्रो प्रणाली को समझाने के लिए उन्हें चलचित्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई। मेट्रो में भ्रमण करके बच्चे काफी खुश नजर आए।

जयपुर मेट्रो प्रबंध निदेशक सुबीर कुमार ने कहा कि – जयपुर मेट्रो की तरफ से मेट्रो के लिए जागरुकता बढ़ाने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों को ग्रुप बुकिंग के दौरान जयपुर मेट्रो की जानकारी देने के लिए एक अभियान चलाया है जिसके तह्त उन्हें मेट्रो प्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here