Home Rajasthan नागौर में अतिक्रमण हटाने के गए दल को झेलना पड़ा जनाक्रोश, लाठीचार्ज...

नागौर में अतिक्रमण हटाने के गए दल को झेलना पड़ा जनाक्रोश, लाठीचार्ज और पथराव में एक की मौत

428
0

नागौर: नागौर में अतिक्रमण हटाने के गए दस्ते को भारी आक्रोश झेलना पड़ा। नागौर जिले के ताऊसर गांव में अतिक्रमण हटाने गए दस्ते पर लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव के बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। पथराव और लाठीचार्ज में जेसीबी चालक की मौत की मौत हो गई। घटना के बाद वहां जबर्दस्त तनाव फैल गया। सूचना पर मेड़ता और भोपालगढ़ विधायक भी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

जानकारी के अनुसार पुलिस-प्रशासन ताऊसर गांव की बंजारों की ढाणियों में अतिक्रमण हटाने लिए पहुंचा। इस दौरान बंजारा समाज के लोगों कार्रवाई का विरोध करते हुए पुलिस व प्रशासन पर जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल नागौर के जेल अस्पताल भेजा गया. उसके बाद भी बंजारा समाज के लोग काफी देर तक पुलिस पर पथराव करते रहे। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया। इससे वहां और भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज के दौरान कई लोग चोटिल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here