Home National नाथूराम गोडसे विवाद में नीतीश कुमार का बड़ा बयान

नाथूराम गोडसे विवाद में नीतीश कुमार का बड़ा बयान

432
0

पटना: नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर प्रज्ञा ठाकुर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। प्रज्ञा ठाकुर प्रधानमंत्री के साथ भाजपा के सहयोगी दलों भी उनके दिए बयान पर नाराज है। मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह के नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताने वाले बयान पर बीजेपी की सहयोगी जनता दल युनाइटेड ने निंदा की है। वोट डालने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा का बयान निंदनीय है। नीतीश कुमार ने कहा कि गोडसे को राष्ट्रभक्त कहना निंदनीय है। उनके खिलाफ क्या एक्शन होना चाहिए यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। मैं इतना जरूर कहूंगा कि ऐसे बयान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। इससे पहले नीतीश कुमार ने वोट डालने के बाद लंबे चुनाव कार्यक्रम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में इतना लंबा चुनाव कार्यक्रम ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को बैठक करके इस पर विचार करना चाहिए। साथ ही चुनाव आयोग से भी अनुरोध किया जाना चाहिए कि चुनाव कार्यक्रम इतने लंबे नहीं रखे जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here