Home Rajasthan नुक्कड़ नाटक के जरिये किया गया कैंसर रोग के बारे में जागरूक

नुक्कड़ नाटक के जरिये किया गया कैंसर रोग के बारे में जागरूक

567
0

जयपुर। नाटक के जरिए आमजन को स्वच्छ्ता और स्वस्थता का संदेश देने के साथ ही कैंसर की लड़ाई से लड़ने का हौसला देने का जिम्मा उठाया है थिएटर आर्टिस्ट अजय जैन और उनकी टीम ने। थिएटर आर्टिस्ट अजय जैन और उनकी टीम ने प्रभावी अभिनय के जरिए आमजन को जागरूक किया। चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने कहा कि कोई भी सामाजिक संगठन, समुदाय, क्लब एवंम कंपनी इस अभियान में चिकित्सलय के साथ जुड़कर अपने क्षेत्र में इन नाटको के आयोजन का जिम्मा उठाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। जयपुर शहर के पश्चात इस अभियान का आयेजन राज्य के अन्य जिलों में किया जाएगा। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से राज्य के पहले कैंसर जागरूकता अभियान कैंसर आउट-टुगेदर की शुरुआत बुधवार को रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन और एआरएल इंफ्राटेक लिमिटेड के साथ मिलकर चिकित्सालय परिसर से हुई। अभियान के तहत जयपुर जिला के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर स्वच्छ्ता, स्वस्थता और कैंसर जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस जसराज चोपड़ा और विशिष्ट अतिथि श्री जगरूप यादव कलेक्टर जयपुर, ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज की जरूरत को देखते हुए इस अभियान के जरिए आमजन को बेहतर स्वास्थ और कैंसर रोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here