Home National पंजाब के गंदे पानी से राजस्थान में फैली बीमारियां

पंजाब के गंदे पानी से राजस्थान में फैली बीमारियां

458
0

जयपुर: राजस्थान की नहरों में पंजाब की फैक्ट्रियों और गंदे नालों का पानी आ रहा है। पंजाब से आ रहे इस गंदे पानी कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराने लगा है। इस कैमिकल मिले पानी से कैंसर जैसी भयानक बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है। राजस्थान के आठ जिलों में नहरों के जरिए पीने का पानी और कृषि की जाती है। पंजाब की फैक्ट्रियों का रसायनयुक्त जहरीला पानी, घरों का गंदा पानी और सीवरेज का पानी सीधे नदियों में डाला जाता है। यही पानी राजस्थान के लोगों को मिलता है। इस जहरीले पानी पीने से लोगों को कैंसर, पीलिया, किडनी व चर्म जैसे रोग हो रहे हैं। इन सबको लेकर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंजाब के सीएम से बात की है। गजेंद्र सिंह ने पंजाब सरकार को एनजीटी के नियमों की पालना करने को कहा है। लगातार गंदे पानी की षिकायत के बाद केन्द्र सरकार ने इस खबर का संज्ञान लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here