Home National पबजी बना मौत का कारण

पबजी बना मौत का कारण

555
0

महाराष्ट्र. हिंगोली में दो युवक शनिवार शाम रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर फोन पर पबजी खेल रहे थे। इसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गए। पबजी खेलने के दौरान हुई मौत का यह पहला मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान नागेश गोरे (24), स्वप्निल अन्नापूर्णे (22) के तौर पर हुई है। दोनों युवक फोन पर गेम खेलने में मशगूल हो गए कि सामने से आ रही ट्रेन की आवाज भी उन्हें नहीं सुनाई दी और वे हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस की चपेट मे आ गए। इस से पहले गुजरात में मोबाइल पर पबजी गेम खेलने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार हुए थे। गुजरात में इस गेम पर बेन लगाया है। पबजी एक ऑनलाइन गेम है। इसमें हिस्‍सा लेने वाले खिलाड़‍ियों को खुद को जिंदा रखने और गेम जीतने के लिए दूसरों को मारना पड़ता है। हिंसक प्रवृत्ति के इस खेल का असर छोटे बच्‍चों, किशोरों यहां तक कि वयस्कों को चपेट में ले रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here