Home Politics ‘पहचान कौन’ वाले अंदाज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी...

‘पहचान कौन’ वाले अंदाज में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है

कांग्रेस अध्यक्ष का यह ट्वीट झारखंड में स्वामी अग्निवेश पर कुछ लोगों के हमले के बाद आया है

587
0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने झुक जाता हूं. एक व्यक्ति की ताकत और मजबूती मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं सत्ता में बने रहने के लिए नफरत और डर का इस्तेमाल करता हूं. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष का यह ट्वीट झारखंड में स्वामी अग्निवेश पर कुछ लोगों के हमले के बाद आया है. अपने ट्वीट में गांधी ने आगे लिखा,’मैं सबसे कमजोर लोगों को तलाश कर कुचल देता हूं. जो मेरे लेिए सबसे ज्यादा उपयोगी है मैं उसको सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं. मैं कौन हूं?’
<a href="http://

“>

गौरतलब है कि स्वामी अग्निवेश पर मंगलवार को कथित तौर से भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) से ताल्लुक रखने वाले कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ का नारा बोलते हुए हमला किया था. हमले के वक़्त अग्निवेश लिट्टिपाड़ा के 195वें दामिन महोत्सव में भाग लेने के लिए होटल से निकलकर कार की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान भीड़ की शक्ल में आए हमलावरों ने उनके साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ डाले. देशभर के बुद्धिजीवियों ने स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है

पिछले चार सालों में भीड़ द्वारा इस तरह के हमलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखने को मिली है. शुरुआत में ये हमल गोरक्षा और बीफ के नाम पर ही किए जाते थे. लेकिन जानकारों का कहना है कि अब स्थिती नियंत्रण से बाहर हो चुकी है. पिछले कुछ महिनों में बच्चाचोरी की अफवाह पर देशभर में अलग-अलग लोगों की हत्या की ख़बरें इस बात को पुष्ट करती है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भी भीड़ द्वारा होने वाले हमलों को काबू न कर पाने की वजह से सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा है कि वह जल्द ही ऐसा कोई कानून लेकर आए जिससे भीड़ की तरफ से होने वाले इन हमलों को रोका जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here