Home International पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

वसीम अकरम जब पाकिस्तान के शहर कराची के नेशनल स्टेडियम की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में उन पर अज्ञात शख़्स ने गोली चलाई

404
0

पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है. हालांकि इस घटना में उन्हें किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुंचा है. घटना पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर कराची की है.

द इकॉनॉमिक टाइम्स के मुताबिक अकरम जब कराची के नेशनल स्टेडियम की तरफ जा रहे थे तभी किसी अज्ञात शख़्स ने कारसाज़ इलाके में उन पर गोली चला दी. उन्होंने ख़ुद मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया, ‘पहले एक कार ने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी. इस पर मैंने जब उस गाड़ी को रोका और ड्राइवर को बाहर आने के लिए कहा तो उसने मुझ पर गोली चला दी. वह यक़ीनन कोई अफसर था. मैंने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को बता दिया है.’

बताते चलें कि 49 वर्षीय वसीम अकरम कराची के नेशनल स्टेडियन नए उभरते गेंदबाज़ों के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाते हैं. वे उसी सिलसिले में वहां जा रहे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं अब तक उस घटना से सदमे में हूं. अगर कोई मेरे साथ ऐसा कर सकता है तो अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आम आदमी के साथ क्या होता होगा. उसने पहले मेरी तरफ़ ही पिस्तौल तान रखी थी लेकिन जब लोगों ने उसे मेरी पहचान बताई तो उसने कार पर गोली चलाई और निकल गया. मतलब अगर उसे लोगों ने मेरी पहचान न बताई होती तो वह मुझे मार ही देता.’

नेशनल स्टेडियम के बाहर इस घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए डीआईजी (पुलिस उपमहानिरीक्षक) मुनीर शेख ने कहा, ‘शुरूआती जांच से यह मामला सड़क पर होने वाली झड़प का लगता है. हमने अकरम की गाड़ी को टक्कर मारने वाली कार की पहचान कर ली. उन गोली चलाने वाले को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here