Home International पाकिस्तान के विदेश मंत्री चीन पहुंचे

पाकिस्तान के विदेश मंत्री चीन पहुंचे

410
0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी चीन के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर बीजिंग पहुंच गए हैं। यहां वे इस्लामाबाद-बीजिंग के विदेश मंत्रियों की पहली रणनीतिक वार्ता में शामिल होने वाले हैं। इस दौरान दोनों पक्ष चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) सहित द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा करेंगे। साथ ही दोनों देश क्षेत्रीय स्थिति और सहयोग पर भी चर्चा करेंगे। कुरैशी सीपीईसी पर राजनीतिक दलों की संगोष्ठी को संबोधित करेंगे और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संवाद में भाग लेंगे। वह चीनी नेतृत्व से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही दोनों देश क्षेत्रीय स्थिति और सहयोग पर भी चर्चा करेंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह दौरा पाकिस्तान के आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) सरगना मसूद अजहर के खिलाफ 13 मार्च को चीन के प्रतिबंधों को वीटो कर देने के बाद हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here