Home National पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने मार गिराए 200 से ज्यादा आतंकी

पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने मार गिराए 200 से ज्यादा आतंकी

568
0

पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद ही भारतीय वायुसेना ने, पाक के अधिकृत वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की हैं। आज तड़के ही वायुसेना के मिराज विमानों ने पीओके के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में जबर्दस्त बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया है मारे गए आतंकियों की संख्या 200 से 300  हो सकती है। यह पहली बार है जब शांतिकाल में भारतीय वायुसेना ने सीमा लांघी है। पाकिस्तानी सेना ,भारतीय विमानों के पीओके में घुसने की बात को मान रही है, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर को खारिज कर रही है।

भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे पाक के कब्जे वाले कश्मीर में घुसे है। इन विमानों ने बालाकोट और चकोटी में एक हजार किलो के बम गिराए है। इस हमले में जैश के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया है। हमले के बाद विमान भारतीय सीमा में सुरक्षित लौट आए है। साथ ही पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि  के साजिशकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा और सेना अपने हिसाब से कार्रवाई कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here