Home International पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा, UN बोला- रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म...

पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा, UN बोला- रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म करने में मिल सकती है मदद

63
0
पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा, UN बोला- रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म करने में मिल सकती है मदद

The Angle

कीव।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने में मदद कर सकती है। बता दें पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि यूएन चीफ को उम्मीद है कि पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से युद्ध को समाप्त करने में मदद मिलेगी। उनसे यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बारे में सवाल पूछा गया था। डुजारिक ने जवाब में कहा कि हमने कई राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों को इस क्षेत्र की यात्रा करते देखा है। हमें उम्मीद है कि ये यात्राएं हमें यूएनजीए के प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार संघर्ष को हल करने के करीब लाएंगी।

पीएम मोदी और जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि

यूएनजीए ने 3 प्रस्तावों में रूसी आक्रमण को रोकने का आह्वान किया है। साथ ही एक अन्य प्रस्ताव में यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमलों को रोकने की मांग की है। भारत ने इन प्रस्तावों पर मतदान से परहेज किया है। वहीं यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here