Home Politics पीएम मोदी से अब भी मेरे अच्छे संबंध- नीतीश कुमार

पीएम मोदी से अब भी मेरे अच्छे संबंध- नीतीश कुमार

422
0

पटना।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार में शामिल न होने को लेकर जनता दल यूनाइडेट और भाजपा के बीच किसी तरह का विवाद या भ्रम नहीं है। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरे जैसे संबंध पहले थे वैसे ही अब भी हैं। हम दोनों के संबंध काफी बेहतर हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान मेरे बारे में काफी कुछ बोला गया लेकिन मैं चुप रहा। मेरी चुप्पी का जनता ने करारा जवाब दिया है। मैंने चुनाव में ज्यादा न बोलने का प्रयोग किया था जोकि काफी सफल रहा।

उन्होंने कहा कि हम बुनियादी सिद्धांतों से कोई समझौता नहीं करते हैं और जदयू विवादित मुद्दों पर अपना विरोध आगे भी जताती रहेगी। नीतीश कुमार ने कहा कि धारा 370, राम मंदिर निर्माण पर हमारा पक्ष साफ है और इसमें कोई उलझन नहीं है। बिहार के लोगों ने काम के आधार पर एनडीए को जबर्दस्त समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने या न होने को लेकर भ्रम फैलाने की जरूरत नहीं है और इस मामले को लेकर हमारी कोई नाराजगी नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here