Home Rajasthan पृथ्वीराज नगर को मिलेगा बीसलपुर प्रोजेक्ट का पानी

पृथ्वीराज नगर को मिलेगा बीसलपुर प्रोजेक्ट का पानी

1972
0

राजस्थान ।जयपुर के पृथ्वीराज नगर की 5 लाख आबादी को अब बीसलपुर प्रोजेक्ट से पानी मिलेगा। पीएनआर के लिए वित्त विभाग ने जलदाय विभाग को 653 करोड़ की मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के बाद पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियों में 600 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाएगा। पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति ने इसे आम जनता के संघर्ष की जीत बताया है। हालांकि इस स्कीम का फायदा अगले डेढ़ से दो साल में ही मिल पाएगा। सरकार ने जोधपुर क्षेत्र के पांच शहर व 1 हजार 429 गांवों के लिए राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल तृतीय चरण के लिए 1 हजार 454 करोड़ और जोधपुर शहर की पेयजल तृतीय चरण के के लिए 271 करोड़ की राशि मंजूर की है। जलदाय विभाग ने जल संसाधन विभाग से बीसलपुर बांध से दूसरे फेज के लिए 6 दशमलव 9 टीएमसी ज्यादा मांगा था। जल संसाधन विभाग ने बांध की ऊंचाई बढ़ाए बिना ज्यादा पानी देने से मना कर दिया। ऐसे में जलदाय विभाग अब मौजूदा पाइपलाइन 2300 एमएम से ही 1700 लाख ज्यादा पानी लेने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए सूरजपुरा में 200 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट और रेनवाल में नया पंप हाउस बनाया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here