Home Rajasthan पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने लगाया सड़क पर जाम

पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने लगाया सड़क पर जाम

425
0

जोधपुर।
शहर में गर्मी के साथ-साथ पेयजल की किल्लत भी लोगों को परेशान कर रही है। जोधपुर के सांगरिया क्षेत्र में छाए पानी के संकट से परेशान लोग पर्याप्त जलापूर्ति की मांग को लेकर सड़क पर आ गए है। यहां लोगों नें रस्ता जाम कर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

बताया जा रहा है कि सांगरिया क्षेत्र में जलापूर्ति की व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। लोगों को उनकी जरुरत के अनुसार पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है जिसके कारण उन्हें निजी टैंकरों से पानी मंगाना पड़ रहा है। लोगों ने कई बार पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग में शिकायत की है पर अभी तक क्षेत्र में कोई फायदा नहीं हुआ। ऐसे में परेशान होकर गुरुवार सुबह लोग सड़क पर आ गए, क्षेत्र की महिलाओं ने भी इनका साथ दिया और सड़क पर बैठ गई। काफी देर तक नारेबाजी होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग विभागीय अधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे । बाद में जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here