Home Rajasthan प्रदेशभर में दिखने लगी ईद की रौनक, बाजारों में खरीदारी तेज

प्रदेशभर में दिखने लगी ईद की रौनक, बाजारों में खरीदारी तेज

431
0

जयपुर: प्रदेशभर में ईद की रौनक छाई हुई है। हर तरफ ईद की खरीदारी के लिए बाजार सज चुके है। वहीं गुलाबी नगरी जयपुर में माहे रमजान के के 20 रोजे पूरे होने के बाद अब ईद बाजार सज गया है। अब ईद के आने से पहले लोग ईद की खरीदारियों में जुट गए हैं। हर साल कर तरह इस साल भी रामगंज बाजार में ही जयपुर का ईद बाजार सजा गया है। बाजार में रौनक देखने को मिल रही है लोग काफी तादाद में ईद की तैयारियों में जुट गए हैं। माहे रमजान में भूख प्यास के जबदरदस्त त्याग और तपस्या के बाद आता है। ईद का त्यौहार ऐसे में ईद के इस सबसे खास त्यौहार के लिए तैयारियां भी खास होती हैं। एक तरफ जहां नौजवान ईद की नमाज के लिए तैयारियों में जुटे हैं तो दूसरी तरफ महिलाएं अपने लिए नए कपड़े, चूडियां, ज्वैलरी की खरीदारियां कर रही हैं। हर साल राजधानी जयपुर में 20 वें रोजे के आसपास ईद बाजार सज जाता है और ईद बाजार सजने के साथ ही यहां पर ईद की खरीदारियों को दौर शुरू हो जाता है। इस साल बाजार में रौनक भी बेहतर और खरीदारी को लेकर लोगों का रुझान भी काफी बेहतर देखने को मिल रहा है। अब एक ओर अलविदा जुमा आना बाकि है, तो दूसरी ओर ईद की खरीदारी जारी है। राजधानी जयपुर के बाजारों में दुकानों में खास रौनक देखने को मिल रही है। अब बाजारों में खरीदारी का दौर लंबा चलेगा और ये दौर चांदरात तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि पूरे एक महीने की इबादत के बाद जब ईद का त्यौहार मनाया जाता है तो इसमें किसी तरह की कमी नहीं रखी जाती है। अपने खास-पान से लेकर पहनावे पर खास ध्यान दिया जाता है। सबसे खास जोर रहता है ईद की नमाज के लिए। ईद नमाज के अलावा खरीदारी में सबसे ज्यादा रौनक मुस्लिम महिलाओं की है। मुस्लिम महिलाएं इस बार ईद पर नये फैशन के मुताबिक खरीदारी की तैयारी कर रही हैं, ताकि ईद पर मुस्लिम तहजीब और पहनावे के मुताबिक ज्यादा बेहतर लुक अपनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here