Home National प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की जनता का जताया आभार…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी की जनता का जताया आभार…

429
0

वाराणसी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद काशी आकर जनता का आभार जताया। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे बनारस पहुंचे थे। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी थे। काशी पहुंचने के बाद पीएम मोदी करीब 11 बजे बाबा विश्वनाथ मंदिर गए, जहां उन्होंने भगवान शिव की आराधना की और हस्तकला संकुल पहुंचकर काशी के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंच से कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ताओं के आदेश का पालन करते हैं और कार्यकर्ताओं का आदेश सिर-माथे पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की जीत गुणा-भाग, गणित से अलग केमिस्ट्री है। पीएम ने जीत का श्रेय देश की जनता और कार्यकर्ताओं के देते हुए जातिवादी राजनीति करने के लिए विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव अंकगणित का नहीं केमिस्ट्री का था। पीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की राजनीति में हमें अछूत समझा जाता है, जबकि हकीकत यह है कि पूरे देश में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here