Home Rajasthan प्रशासन ने की प्राइवेट टैंकरों की रेट फिक्स

प्रशासन ने की प्राइवेट टैंकरों की रेट फिक्स

447
0

जयपुर।

शहर में पेयजल संकट और प्राइवेट टैंकरों की मनमानी से निपटने के लिए जिला प्रशासन व जलदाय विभाग ने प्राइवेट स्रोतों से सप्लाई होने वाली पानी की रेट तय कर दी है। तय रेट से ज्यादा वसूली होने पर आम जनता कलेक्टर व जलदाय विभाग के इंजीनियरों को शिकायत कर सकेंगे। ज्यादा रेट वसूलने पर टैंकर व ट्यूबवेल को सीज किया जाएगा।

संभागीय आयुक्त केसी वर्मा के साथ कलेक्टर व जलदाय विभाग के इंजीनियरों की हुई बैठक के बाद रेट तय की है। यह रेट केवल भूतल पर बने टैंक में पानी डालने के लिए निर्धारित की है। टैंकर से ही पहली या ज्यादा ऊंचाई पर पानी चढ़ाया जाएगा तो टैंकर वाले अलग से राशि वसूल सकेगा। हालांकि जिला प्रशासन ने इसके लिए रेट तय नहीं की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here