Home Business बाजार खुलते ही पंहुचा रिकॉर्ड स्तर

बाजार खुलते ही पंहुचा रिकॉर्ड स्तर

696
0

द एंगल

मुंबई

ईरान और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी का असर शेयर बाजार पर नहीं पड़ा है। सप्ताह के चौथे दिन भी बढ़त देखने को मिली। बाजार में तेजी रही। कई शेयर हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मेन इंडेक्स में बढ़त देखी गयी। बीएसई का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 32.98 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 41,905.71 के स्तर पर खुला। बात करे निफ़्टी की तो एनएसइ का निफ्टी 9।70 अंक यानी 0।08 फीसदी की बढ़त के बाद 12,353 के स्तर पर खुला।

बाजार पंहुचा 42000 पार

गुरुवार को बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। खुलते ही सेंसेक्स पहली बार 42,000 के पार पहुंच गया। इसमें 134.58 अंकों की तेजी आई। वहीं निफ्टी 32.35 अंकों की तेजी के बाद 12,375.65 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।  प्री ओपन के बारे में बताये तो सुबह शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 52.01 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के बाद 41,924.74 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 3.80 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के बाद 12,347.10 के स्तर पर था।

ये रहे दिग्गज शेयर

मार्केट खुलने के साथ ही कई सारे शेयर हरे निशान पर रहे। इन शेयरों में यस बैंक, गेल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, जी लिमिटेड, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया, फार्मा और आईटी शामिल हैं।

लाल निशान पर रहे ये शेयर

आज शेयर बाजार में बढ़त के बाद भी कई शेयर लाल निशान पर दिखाई दिए। इन शेयरों में दिग्गज कम्पनीज के शेयर शामिल रहे। वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, टाटा मोटर्स, एम एंड एंम और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले।

शेयर बाजार में अभी अच्छी तेजी देखी जा रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है की बाजार का रुख इन्वेस्टमेंट के हिसाब से अभी सही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here