Home Rajasthan बिना लाइसेंस चलाई जा रही मसाला फैक्ट्रियों को किया सीज

बिना लाइसेंस चलाई जा रही मसाला फैक्ट्रियों को किया सीज

468
0

राजस्थान। प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट का काम जारी है। चिकित्सा विभाग की सैन्ट्रल टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सीकर रोड के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में श्रीकरणी इंडस्ट्रीज में मिलावटी मसाला फैक्ट्री को लाइसेंस नहीं होने पर सीज कर दिया। खाद्य पदार्थ के कारोबार के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। मौके पर मवेशियों को खिलाए जाने वाले डंठलों को पीसकर तैयार किया गया धनिया पाउडर मिला। हरे रंग का पाउडर बनाने के लिए तेल और हल्दी मिला रहे थे। टीम ने डंठलों के 140 कट्टे सीज किए। इसके अलावा दो तरह का मिर्च पाउडर मिला है। तीन नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजे दिए गए। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने सूरजपोल मंडी के तांबी ट्रेडर्स के रघुनाथ कॉलोनी के गोदाम में एक हजार 800 लीटर मिलावटी तेल जब्त किया है। तांबी ट्रेडर्स का संचालक राजकुमार तांबी है। इसी तरह से पलक गोल्ड रिफाइंड सोयाबिन नामक 800 लीटर सीज किया है। यह अलवर से सप्लाई हो रहा है। दोनों को एक-एक नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here