Home National बिहार में बाढ से 18 लाख से ज्यादा लोग हो रहे प्रभावित….

बिहार में बाढ से 18 लाख से ज्यादा लोग हो रहे प्रभावित….

666
0

दा एंगल ।

बिहार ।

बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हालात बदतर हो चुके हैं। राज्य में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ जिलों में 18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बिहार की पांच नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ ने दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, मोतिहारी और शिवहर, सुपौल, मुजफ्फरपुर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अ सीतामढ़ी जिले में 11 लाख, जबकि अररिया में 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। सुपौल जिले में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से लगभग 50 हजार लोग प्रभावित हो चुके हैं। असम में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई, जबकि राज्य के 28 जिलों में करीब साढ़े छब्बीस लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, जोरहाट, बाड़पेट और धुबरी जिले में चार लोगों की मौत हो गई। बाड़पेट में सबसे ज्यादा 7 लाख 35 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों और ज्यादा बारिश की आशंका जताई है, जिससे ब्रह्मपुत्र नदी के जलस्तर में और इजाफा होगा। इससे हालात और बिगड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here