Home National भागलपुर रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, दोबारा सत्ता में...

भागलपुर रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, दोबारा सत्ता में आए तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति को करेंगे खत्म

507
0

भागलपुर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ हम कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में भी आतंक के अड्डों पर ताला लगा देंगे, पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे। वहीं कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी। बिहार के भागलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है कि हमारे जवानों को आतकवादियों और नक्सलियों से निपटने की पूरी आजादी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, दूसरी तरफ ये महामिलावटी हैं, जो कह रहे हैं कि हमारे जवानों के पास जो विशेष अधिकार है, उसको भी हटा देंगे। इन्हें देश को जवाब देना चाहिए कि वो वीर जवानों के साथ हैं या फिर आतंक फैलाने वालों के साथ। एनडीए सरकार की नीति स्पष्ट है। आतंकवाद से और नक्सलवाद से निपटने के लिए हमारे जवानों को खुली छूट दी जाएगी। आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या थाघ् आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिएघ् हम जम्मू.कश्मीर में आतंक के ठिकानों का पता लगा लेंगे। पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे। वहीं कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी। दरअसल ये डरे हुए हैं और देश को डरा रहे हैं। उन्होंने चुनाव की महत्ता बताते हुए लोगों से कहा कि इस चुनाव में आपको सिर्फ सांसद नहीं चुनना है, सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनना है बल्कि एक मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार चुननी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि मोदी दोबारा सत्ता में आया तो उनका भ्रष्टाचारए परिवारवाद राजनीति खत्म हो जाएगी। गरीबों के नाम पर लूटए धर्म और जाति की राजनीति रुक जाएगी। टुकड़े.टुकड़े गैंग भी टुकड़े.टुकड़े होकर बिखर जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here