Home Politics भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई रीवाबा जडेजा

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई रीवाबा जडेजा

374
0

भारतीय क्रिकेट टीम के रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फलदू और सांसद पूनम माडम ने रीवाबा को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। बीजेपी में शामिल होने के बाद रीवाबा ने कहा कि राजनीति में आने के फैसले पर उनके पति का पूरा समर्थन और अनुमति है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। गौरतलब है कि रीवाबा जडेजा के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को सौराष्ट्र क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो, पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सौराष्ट्र क्षेत्र में पटेल समाज के खफा होने से बीजेपी को काफी नुकसान हुआ था। वहीं, अब रीवाबा के आने से बीजेपी को राजपूत समाज के वोटों के सधने के उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here