Home International भारत की खुशहाली गिरी 7 रैंक नीचे, पहुंचा 140 वें स्थान पर

भारत की खुशहाली गिरी 7 रैंक नीचे, पहुंचा 140 वें स्थान पर

426
0

संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क ने बुधवार को विश्व खुशहाली रिपोर्ट जारी की। खुशहाल देशों में सबसे ऊपर फिनलैंड आ पहुंचा है वहीं रिपोर्ट में इस साल भारत 140 वें स्थान पर रहा जो पिछले साल के मुकाबले सात स्थान नीचे है। फिनलैंड लगातार दूसरे साल इस मामले में शीर्ष पर रहा। भारत 2018 में इस मामले में 133 वें स्थान पर था जबकि इस वर्ष 140 वें स्थान पर रहा। संयुक्त राष्ट्र की सातवीं वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट, जो दुनिया के 156 देशों को इस आधार पर रैंक करती है कि उसके नागरिक खुद को कितना खुश महसूस करते हैं।

इसमें इस बात पर भी गौर किया गया है कि चिंता, उदासी और क्रोध सहित नकारात्मक भावनाओं में वृद्धि हुई है। फिनलैंड को लगातार दूसरे वर्ष दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है। उसके बाद डेनमार्क, नॉर्वे, आइसलैंड और नीदरलैंड का स्थान है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान 67 वें, बांग्लादेश 125 वें और चीन 93 वें स्थान पर है। युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान के लोग अपने जीवन से सबसे अधिक नाखुश हैं, इसके बाद मध्य अफ्रीकी गणराज्य (155), अफगानिस्तान (154), तंजानिया (153) और रवांडा (152) हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here