Home International भारत ने पाक के ‘कश्मीर कॉन्फ्रेंस’ गेम को बिगाड़ा

भारत ने पाक के ‘कश्मीर कॉन्फ्रेंस’ गेम को बिगाड़ा

360
0
ब्रिटेन के साथ भारत की शांत कूटनीति काम कर रही है। भारत ने ब्रिटेन से भारत के खिलाफ किसी भी तरह के प्रचार के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल न करने देने की मांग की है। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि तथाकथित कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर पाकिस्तानसमर्थित कार्यक्रमों को ब्रिटेन की तवज्जो न मिले। यह जानकारी सरकार से जुड़े एक सूत्र ने दी है।
इन दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री एस एम कुरैशी व्यक्तिगत दौरे पर लंदन में हैं। ऐसे में ब्रिटेन ने पूरी कोशिश की कि कोई भी सरकारी अधिकारी अधिकारिक तौर पर पाक के साथ कोई बात न करे। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने अपने विदेश मंत्री और ब्रिटेन के सीनियर अधिकारी की एक इत्तेफाक मुलाकात कराने की कोशिश की थी, लेकिन यह योजना सफल नहीं हो पाई।

ज्यादातर जिन लोगों ने पाक विदेश मंत्री के साथ ब्रिटेन की ससंद के परिसर में कश्मीर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, वे ज्यादातर पाकिस्तानी मूल के थे। इस कॉन्फ्रेंस में नोर्वे के पूर्व पीएम जेल बॉडेविक शामिल हुए थे, जो पिछले दिनों श्रीनगर में कश्मीर चेंबर ऑफ कॉमर्स, जम्मू कश्मीर यूथ फोरम और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के साथ बातचीत को लेकर चर्चाओं में थे। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस दौरान साफ किया था कि बॉडेविक की किसी भी मीटिंग के लिए तैयारी करने में भारत का कोई योगदान नहीं था।
ब्रिटेन की संसद में हुआ कार्यक्रम यूके की ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन पाकिस्तान की तरफ से किया गया था। इसके चेयरमैन रहमान चिश्ती हैं। हालांकि ग्रुप के ज्यादातर सीनियर मेंबर इस कॉन्फ्रेंस से दूर ही रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here