Home National मंत्रालय को लेकर शिवसेना भाजपा से नाराज

मंत्रालय को लेकर शिवसेना भाजपा से नाराज

365
0

मुंबई: केन्द्र में सरकार का गठन हुए ज्यादा समय नहीं हुआ कि सहयोगी दलों में अभी से मनमुटाव शुरू हो गया है। केंद्र सरकार में शामिल शिवसेना को हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय दिए जाने पर एनडीए के घटक दल ने नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं ने इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और मंत्रालय आवंटन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से ठीक पहले शिवसेना ने बीजेपी से मंत्रालय बदलकर दूसरा मंत्रालय देने की मांग की है। मोदी कैबिनेट में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना से अरविंद सावंत को जगह दी गई है। सावंत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज की कमान सौंपी गई है। 30 मई को शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद अब एकाएक शिवसेना ने मंत्रालय को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। बता दें कि लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी और शिवसेना के बीच तल्खी बेहद बढ़ गई थी। यहां तक की दोनों दलों के एक साथ चुनाव लड़ने पर भी संशय होने लगा था। हालांकि, बीजेपी और शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं के बीच लगातार बातचीत के बाद दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया था। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने मंत्रालय को लेकर नाराजगी जताई है। मोदी कैबिनेट में शिवसेना से एक जबकि महाराष्ट्र से कुल सात नेताओं को जगह दी गई है। इनमें नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, राव साहेब दानवे, रामदास अठावले और संजय धोत्रे को जिम्मेदारी दी गई है।
शिवसेना पहले भी साधती रही है निशाना
मोदी सरकार में सहयोगी शिवसेना की नाराजगी अक्सर दिखाई देती रहती है। 2014-19 की मोदी सरकार में भी शिवसेना ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कई बार निशाना साधा. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा में सरकार बनाने को लेकर भी शिवसेना ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया था। इससे पहले भी सीबीआई को लेकर बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here