Home National मध्यप्रदेश : शिवराज सरकार के मंत्री पर सामाजिक कार्यकर्ता ने मोबलिंचिंग की...

मध्यप्रदेश : शिवराज सरकार के मंत्री पर सामाजिक कार्यकर्ता ने मोबलिंचिंग की धमकी देने का आरोप लगाया

मध्य प्रदेश में विनय परिहार लंबे समय से गन्ना किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं

728
0

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के एक मंत्री पर मोबलिंचिंग की धमकी देने का आरोप लगा है. प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता विनय परिहार ने आशंका जताई है कि मंत्री जालम सिंह पटेल भीड़ द्वारा उन पर जानलेवा हमला करवा सकते हैं. परिहार ने इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपने और अपने साथियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है. मध्य प्रदेश में विनय परिहार लंबे समय से गन्ना किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस दौरान उनके रेत माफियाओं से भी कई बार संघर्ष हो चुका है.

ख़बरों के मुताबिक कल यानी बुधवार को परिहार इसी सिलसिले में गोटेगांव में किसानों से जुड़े मुद्दों पर एक बड़ी सभा करने जा रहे हैं. परिहार का आरोप है कि इस सभा को रोकने के लिए ही उन्हें इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं. इस मामले में मध्य प्रदेश की सामाजिक संस्था ‘विचार’ ने पुलिस महानिदेशक से दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. अभी तक इस मामले में जालम सिंह की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here