Home Rajasthan मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की बैठक

355
0

जयपुर।

राजस्थान में गर्मी की वजह से अकाल और सूखे की समस्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार 555 गांव अकाल और सूखे की चपेट में हैं। इन गांवों में पानी और पशु चारे के प्रबंधन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग की बैठक में अवगत करवाया गया कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में किसानों को मिलने वाले कृषि आदान अनुदान का कोई भी भुगतान अब बकाया नहीं है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में किसानों को कृषि आदान अनुदान के लिए बीते 4 वर्षों से लंबित 962 दशमलव 91 करोड़ रुपए सहित इस वर्ष कुल एक हजार 873 दशमलव 64 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जनवरी 2019 को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में किसानों के लंबित सभी भुगतान तुरंत करने के लिए निर्देश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here