Home Politics मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान टोडाभीम विधायक को पड़ा महंगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान टोडाभीम विधायक को पड़ा महंगा

474
0

जयपुर।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान देना टोडाभीम विधायक को महंगा पड़ गया। विधायक पीआर मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी की थी। मीणा के इस बयान से पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल राव ने मीणा के बयान देने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि मीणा ने जयपुर में एक बयान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही थी। वहीं कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने कांग्रेसजनों से अपील की है। इस अपील में उन्होंने पिछले दिनों हुए घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। पार्टी से जुड़े लोगों को बयानबाजी से बचना चाहिए। साथ ही पार्टी के हित में काम करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here