Home Entertainment ‘मैं मानता हूं कि अब फैमिली फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर्स को थोड़ा...

‘मैं मानता हूं कि अब फैमिली फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर्स को थोड़ा नयापन लाना होगा-सूरज बड़जात्या

455
0

मैं मानता हूं आज हम एक जॉइंट फैमिली की कहानी बनाएं, जहां सभी अच्छे से मिल-जुलकर रहते हैं, उससे शायद लोग उससे कनेक्ट नहीं करेंगे, क्योंकि आज सब बच्चे अलग रहते हैं। फिर भी, फैमिली वैल्यूज की कहानी अब भी हो सकती है कि भले ही आज परिवारवाले साथ नहीं रहते, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे मेरे लिए मौजूद हैं। मैं मानता हूं कि जो सबसे बड़ी हिट फिल्में होती हैं, उनमें कहीं न कहीं फैमिली की बातें होती हैं। हम चाहे जितना बोले कि जमाना बदल गया, लेकिन फैमिली फिल्में अब भी चलेंगी, बस कहने का ढंग आज का चाहिए। आज हर तरह की फिल्मों के लिए ऑडियंस है। फिर, आजकल तो छोटे-छोटे शहरों की कहानियां ही ज्यादा बन रही हैं। छोटे-छोटे शहरों से निर्देशक आ रहे हैं। हमारी फिल्म ‘हम चार’ के निर्देशक अभिषेक दीक्षित भी उत्तर प्रदेश से हैं।’

चार नए कलाकारों को लॉन्च कर रहे हैं

फिल्म ‘हम चार’ में सूरज चार नए कलाकारों को लॉन्च कर रहे हैं। आज के दौर में नए चेहरों के साथ थिअटर तक दर्शकों को खींच पाना कितना मुश्किल है? इस सवाल पर सूरज कहते हैं, ‘आजतक सबसे ज्यादा चेहरे तो हमने ही लॉन्च किए हैं। आप 60 के दशक से ले लें, चाहें राखी जी हों, जया जी हों, मिथुन जी, राज बब्बर जी, नसीरूद्दीन जी, अरुण गोविल, सलमान, भाग्यश्री, सबको लीड रोल में हमने ही लॉन्च किया। नए चेहरों के साथ फिल्म बनाने में हमेशा एक चैलेंज तो रहता है कि कौन देखने आएगा, लेकिन नया ऐक्टर जो जोश और नयापन लेकर आता है, उसका भी कोई मुकाबला नहीं होता। फिर, यह हर बार साबित हुआ है कि अगर पिक्चर अच्छी है, तो देर-सवेर ही सही, पब्लिक देखने आती है। यह फिल्म हम छोटे स्तर पर रिलीज कर रहे हैं। हम किसी भेड़चाल में नहीं हैं कि हमें इतने करोड़ का बिजनस करना है। हमारा मानना है कि लोग इसके बारे में सुनकर देखने आएंगे।’

बड़जात्या को लगा था कि प्रेम के रोल के लिए सल्लू काफी ‘छोटे’ हैं

जोड़ी का जादू

सूरज बड़जात्या और सलमान की जोड़ी का जादू हमेशा दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है। सूरज ने भी अपने करियर में 4 फिल्में सलमान के साथ ही की हैं। वहीं, अगली फिल्म भी उनके साथ ही बनाने वाले हैं। सलमान के साथ अपनी इस सफल साझेदारी के बारे में उनका कहना हैं, ‘हम दोनों ने एक साथ करियर शुरू किया है, तो हम दोनों के बीच एक अंडरस्टैंडिंग है। हम दोनों की सोच एक है, लेकिन दृष्टिकोण अलग-अलग हैं, तो उसका फायदा हो जाता है। जैसे, उनके लिए जब भी मैंने कोई सीन लिखा, तो उन्होंने उसे अपने रंग में ढाल दिया है। यह मैजिक वहां से क्रिएट होता है कि मैंने एक स्टाइल से सीन लिखा, उसे वे अपने स्टाइल से कलर और शेड्स देकर एंटरटेनिंग बना देते हैं।’ वह बताते हैं कि ‘हम चार’ के बाद वे अपने छोटे बेटे अवनीश की फिल्म प्रड्यूस करेंगे। उसके बाद अपनी नई फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसमें सलमान ही हीरो होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here