Home National मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल काॅलेज के लिए होगी एक ही...

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल काॅलेज के लिए होगी एक ही परीक्षा

374
0

नई दिल्ली : मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश चाह रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। अब देश भर के अलग -अलग मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट होगी। इसके अलावा अन्य सभी मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को खत्म किया जाएगा। यानी, अब देश के किसी भी केंद्रीय या राज्य स्तर के मेडिकल कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थियों को नीट क्वालिफाई करना होगा। यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के इस फैसले के बारे में जानकारी दी है। हालांकि अब तक ये नहीं बताया गया है कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के लिए अलग परीक्षा ली जाएगी या नहीं। जावड़ेकर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। नीट उनमें से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here