Home Politics यहाँ है वोट देने पर जान का खतरा

यहाँ है वोट देने पर जान का खतरा

424
0

रायपुर। लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण की वोटिंग समाप्त हो गयी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर से खबर आयी है कि यहाँ के मतदाताओं ने वोट तो दिया है। पर किसी भी मतदाता ने अपनी उंगलियों पर वोट की अमिट स्याही नहीं लगवाई है।छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट के लिए हुए मतदान में हाल में हुईं नक्सल घटनाओं के बावजूद 61% से ज्यादा वोटिंग हुई। पिछली बार ये 59% थी। सुकमा-बीजापुर में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार किया था, फिर भी वोट प्रतिशत बढ़ा। शहरों में मतदान औसत 50% के पार रहा।

दहशत के बीच बूथों में ग्रामीण पहुंचे तो जरूर, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग देखने को मिली। वोट देने के बाद ग्रामीणों ने ऊंगलियों पर स्याही नहीं लगवाई। उन्हें डर था कि नक्सली स्याही देखकर पहचान न लें। यहां करीब 70 साल की एक बुजुर्ग महिला से पूछा गया कि आप वोट देने गईं थी या नहीं, महिला ने कुछ देर से सहमते हुए जवाब दिया- गई थी, लेकिन किसी से मत कहना। उसने अपने अंगूठे को दिखाया और बताया कि अंगूठा लगाकर आ रही हूं। अमिट स्याही नहीं लगवाई, क्योंकि जान का खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here