Home Rajasthan यहां शादी से पहले निभाई जाती है ये अनुठी रस्म

यहां शादी से पहले निभाई जाती है ये अनुठी रस्म

483
0

बांसवाड़ा: भारत देश विभिन्न परम्पराओं का देश है। देश के विभिन्न भागों के कई तरह की परम्पराएं निभाई जाती है। राजस्थान में भी ऐसी कई तरह की परम्पराएं हैं। वागड़ में शादी समारोह को लेकर अनूठी परंपराओं और रीति रिवाज का चलन है। यहां दूल्हा.दुल्हन को शादी से कुछ दिन पहले बाजार में गुटखे, फूलहार और चांदी के जेवर पहनकर घूमाते हैं। इससे यह पता चल जाता है कि इनकी शादी होने वाली हैं। साथ ही रिश्तेदारों के घरों में इनके गले में गुटखे के पाउच और फूलों की माला पहनाकर मेहमाननवाजी भी की जाती हैं। बांसवाड़ा के बाजारों में इन दिनों आखातीज के पहले खूब सारे युवक युवतियां गले में गुटखे के पाउच और फूलहार पहने नजर आ रहे हैं। इनके साथ उनके दोस्त भी खरीदारी भी करने में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here