Home Angle ये होंगे एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल

ये होंगे एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल

443
0
एसएमएस मेडिकल कॉलेज
जयपुर
एसएमएस मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के तीन मेडिकल कालेजों में प्रिंसीपल पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। ये साक्षात्कार प्रक्रिया शनिवार को भी शुरू रहेगी।सचिवालय में लिए जा रहे साक्षात्कारों में पद की दावेदारी में करीब एक दर्जन से अधिक डाक्टर्स का नाम चर्चाओं में है जिनमें कुछ वर्तमान अधीक्षक भी शामिल हैं।पिछली बीजेपी सरकार ने यहां चुनाव से पहले पद को भरने के लिए कार्यवाहक प्रिंसीपल के तौर पर डा.सुधीर भंडारी को नियुक्त किया गया था।जिसके बाद सरकार बदलते ही पद पर बदलाव के कयास भी तेज हो गए। अब साक्षात्कारों की तिथि तय कर प्रक्रिया को अंजाम देने की कवायद शुरू कर दी गई है।
इन दो मेडिकल कॉलेजों को भी मिलेंगे प्रिंसीपल
जयपुर के अलावा जोधपुर और अजमेर मेडिकल कालेज प्रिंसीपल पद पर भी नई नियुक्ति हो सकती हैं। दोनों कालेजों के प्रिंसीपलों का कार्यकाल समाप्ति पर होने से इनके लिए भी साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये हैं कतार में –
डॉ. अशोक गुप्ता : जे के लोन अस्पताल के अधीक्षक पद का लम्बा अनुभव, टीम वर्क में माहिर, राजनीति-ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पहचान
डॉ. मानप्रकाश शर्मा : एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक पद का तीन साल का अनुभव, शांत स्वभाव,टीम वर्क के अनुभवी, एक कैबिनेट मंत्री के खास
डॉ. सीएम शर्मा : एसएमएस में सर्वाधिक समय तक एचओडी का अनुभव, वार्ड में नवाचार को लेकर बनाई पहचान, मरीजों से सीधा सम्पर्क।
डॉ. एसएस शर्मा : कॉलेज के सबसे वरिष्ठ प्रोफेसर,शांतप्रिय चिकित्सक की छवि, प्राचार्य पद के लिए पिछली बार के इंटरव्यू में भी पहले नम्बर पर नाम,अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत
डॉ. डी एस मीणा : एसएमएस अस्पताल के मौजूदा अधीक्षक, संघ परिवार से जुडे़, जातिगत प्रभाव,अस्पताल में नवाचार के लिए बनाई पहचान
डॉ. धनजय अग्रवाल : नेफ्रोलॉजी के वरिष्ठ प्रोफेसर,संघनिष्ठ चिकित्सक के रूप में पहचान, बेहतर प्रशासनिक दक्षता।
डॉ.  सुधीर भण्डारी : सरकार किसी की भी रही,चिकित्सक के रूप में पहला नाम,  शांतप्रिय छवि,वीआईपी प्रोट्रोकॉल के एक्सपर्ट।
डॉ. एस एम शर्मा : कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य का सर्वाधिक पांच साल का अनुभव, कार्यवाहक के रूप में प्राचार्य के पद पर किया काम, मिलनसार व्यक्तित्व,चिकित्सक के रूप में जाना-पहचाना नाम
डॉ. दीपक माथुर : कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य का अनुभव, प्रशासनिक दक्षता, लम्बा चिकित्सकीय अनुभव,मेडिकल टीचर्स में अच्छी छवि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here