Home Rajasthan राजधानी में उपद्रव के बाद धारा 144 लागू

राजधानी में उपद्रव के बाद धारा 144 लागू

377
0

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर का माहौल कुछ असामाजिक तत्व बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। राजधानी के ईदगाह क्षेत्र में हुए उपद्रव के दूसरे दिन भी वाहनों में तोड़फोड़ और पथराव ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। सुभाष चैक थाना इलाके में दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। इनके बीच फिर से जमकर पथराव हुआ। तीस से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की गई। गंगा पोल, चार दरवाजा और सुभाष चैक के आसपास के इलाके में हुई इस घटना के बाद शहर के 15 थाना इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी बुधवार रात 12 बजे तक जारी रहेगी।
इन थाना इलाकों में धारा 144
उपद्रव के चलते पुलिस ने शहर के गलता गेट, रामगंज, सुभाष चैक, माणक चैक, ब्रह्मपुरी, कोतवाली, संजय सर्किल, नाहरगढ़, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, आदर्श नगर, मोती डूंगरी, लाल कोठी, ट्रांसपोर्ट नगर और जवाहर नगर में रात से ही धारा 144 लागू कर दी गई है। गौरतलब है कि शहर में कांवड़ यात्रा के दौरान दो पक्षों में टकराव के बाद सोमवार रात को ईदगाह क्षेत्र में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम और बसों पर पथराव के बाद कुछ असामाजिक तत्व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की थी. कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिनपर अंकुश लगाने के लिए ही शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here