Home Rajasthan राजधानी में गर्मी ढा रही है अपना सितम

राजधानी में गर्मी ढा रही है अपना सितम

404
0

जयपुर।

जून अभी शुरू भी नहीं हुआ और गर्मी ने मई में ही अपने तैवर दिखाना शुरू कर दिया है। नौ तपा के दूसरे दिन ही भीषण गर्मी का दौर देखने मिल रहा हैं।जहां पिछले सप्ताह में बारिश और आंधी से थोड़ी राहत मिली थी गर्मी से। इस हफ्ते उतनी ही ज्यादा सूरज की तपत अब बढ़ती नज़र आ रही है। ना केवल दिन में बल्कि रात में भी तापमान में बढ़त दर्ज की है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में भी तापमान में पारा दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ सकता है। साथ ही साथ आने वाले 48 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में लू चलने की आशंका है। वही पूर्वी इलाकों में आसमान से अंगारे बरसने और जानलेवा गर्मी का असर रहने का अंदेशा है । इसकी वजह से बीते दिन ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया।


अभी से गर्मी की वज़ह से कूलर-पंखे फेल हो रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार बढ़ती गर्मी से डिहाइड्रेशन के मरीज़ों की इन दिनों तादात भी बढ़ती जा रही है। मानसून आने तक तापमान से राहत मिल पाने कि उम्मीद कम है पर मौसम में बदलाव देखे जाएगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here