Home Rajasthan राजधानी में माहवारी दिवस पर खास क्रार्यक्रम काआयोजन

राजधानी में माहवारी दिवस पर खास क्रार्यक्रम काआयोजन

405
0

जयपुर।

आज विश्वभर में अंतराष्ट्रीय माहवारी दिवस मनाया गया। राजधानी जयपुर में भी माहवारी दिवस पर खास क्रार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस क्रार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं को माहवारी से संबधित जरुरी बातें बताई गईं। यह कार्यक्रम ओटीसी में हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को माहवारी पर बिना शरमाए और बिना झिझके खुलकर बात करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सेनेटेरी नेपकीन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इन दिनो में गंदगी रखने से बड़ी बीमारी हो सकती है। उन्होंने माहवारी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहिम शुरू की है। इस मौके पर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए फिल्म भी दिखाई गई। इस कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने महिलाओं को महावारी और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here