Home Politics राजस्थान उपचुनाव में परिवारवाद का चला जादू, सहाड़ा और सुजानगढ़ में कांग्रेस...

राजस्थान उपचुनाव में परिवारवाद का चला जादू, सहाड़ा और सुजानगढ़ में कांग्रेस तो राजसमंद में बीजेपी ने दर्ज की जीत

355
0

The Angle
जयपुर।
राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना हुई। राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी ने दी कांग्रेस के तनसुख बोहरा को मात दे दी है। दीप्ति माहेश्वरी ने 5310 वोटों से जीत दर्ज की है। तो वहीं सहाड़ा और सुजानगढ़ में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

सुजानगढ़ से मनोज मेघवाल और सहाडा से गायत्री देवी की जीत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई दी है।

सहाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी विजयी, बीजेपी के रतनलाल जाट को मिली करारी शिकस्त

राजसमंद में बीजेपी की प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी जीती, कांग्रेस के तनसुख बोहरा को दी मात

22 राउंड के बाद दीप्ति माहेश्वरी 3735 वोट से आगे।

कांग्रेस के तनसुख बोहरा को 63045 और दीप्ति को 66780 वोट मिले।

18वें राउंड के बाद बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 4397 वोट से आगे।

कांग्रेस के तनसुख बोहरा कांग्रेस को 52163 और बीजेपी को 56560 वोट मिले। अब तक 75% मतगणना हो चुकी है।

राजसमंद में 16वें राउंड के बाद बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 1772 वोट से आगे।

तनसुख बोहरा कांग्रेस को 47306 जबकि दीप्ति माहेश्वरी को 49078 वोट मिले।

राजसमंद में 15 राउंड की गिनती हो चुकी है। यहां दीप्ति माहेश्वरी की बढ़त बरकरार है। वह 1696 वोट से आगे हैं। यहां अब तक 64% मतगणना पूरी हो चुकी है।

राजसमंद में 14वें राउंड के बाद बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 2185 वोट से आगे।

तनसुख बोहरा कांग्रेस को 41907 वोट मिले, जबकि दीप्ति को 44092 वोट मिले।

सुजानगढ़ उपचुनाव के 14वें राउंड के बाद रुझान में कांग्रेस की जीत तय

सुजानगढ़ उपचुनाव 14वें राउंड के बाद रुझान, कांग्रेस की जीत तय,कांग्रेस के मनोज मेघवाल 15,147 मतों से आगे,दूसरे नंबर पर RLP के सीताराम को मिले 19,787 मत

सहाड़ा में 13वें राउंड में कांग्रेस 18088 वोटों से आगे,कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी को मिले 38,655,भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट को अब तक मिले 20,657 वोट

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में 9 राउंड के बाद BJP की दीप्ति माहेश्वरी 1823 वोट से आगे,माहेश्वरी को मिले 29,654 वोट,कांग्रेस के तनसुख बोहरा को मिले 27,831 वोट

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी, कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी ने 24,354 मत हासिल किए,भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट को मिले 13,314 मत

तीन विधानसभा सीटों पर मतदान केंद्रों की संख्या में की गई 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी

कोविड के कारण इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में 40 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई थी। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुजानगढ़ में 30, सुहाड़ा में 28 और राजसमंद में 25 राउंड में मतगणना करवाई गई।

गौरतलब है की सुजानगढ़ में मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के बाद उनके पुत्र मनोज मेघवाल ने बीजेपी के खेमाराम मेघवाल को शिकस्त देकर जीत दर्ज की है। सहाडा में विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद उनकी पत्नी गायत्री देवी ने बीजेपी के रत्नलाल जाट को हराया है। वहीं राजसमंद में किरण माहेश्वरी के निधन के बाद बीजेपी की तरफ से उनकी बेटी दीप्ति माहेश्वरी मे कांग्रेस के तनसुख बोहरा को मात दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here