Home Rajasthan राजस्थान में गर्मी का कहर ,स्कूलों के समय में किया बदलाव

राजस्थान में गर्मी का कहर ,स्कूलों के समय में किया बदलाव

445
0
राजस्थान में गर्मी के तेवर देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए जयपुर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जगरूप भसह यादव ने जयपुर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में विधार्थियो की छुट्टी का समय दोपहर 12 बजे तक निर्धारित करने का आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इन आदेशों की पालना करवाने के निर्देश भी दिए हैं  मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि चूरू में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सैल्सियस,बाडमेर में 42.2 डिग्री सैल्सियस, श्रीगंगानगर में 42 डिग्री सैल्सियस,कोटा-जोधपुर-बीकानेर में 41.7-41.7 डिग्री सैल्सियस, जैसलमेर में 40.9 डिग्री सैल्सियस, जयपुर में 40.8 डिग्री सैल्सियस, अजमेर में 40.7 डिग्री सैल्सियस,और उदयपुर में 39 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सैल्सियस से लेकर 26.4 डिग्री सैल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों के नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर चूरू, जोधपुर , झुंझुनूं और सीकर के मैदानी हिस्सो में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी-मेघगर्जन-आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here