Home Rajasthan राजस्थान में जजों की कमी

राजस्थान में जजों की कमी

607
0

राजस्थान। राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति का मामला पहले से अटका हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम के राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम.एन.भंडारी के इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया। इससे प्रदेश में जजों की मौजूदा संख्या 24 रह जाएगी। जल्द ही जजों की नियुक्ति नहीं हुई तो जजों की संख्या में और कमी होती जाएगी, क्योंकि, इस साल में हाईकोर्ट के पांच और न्यायाधीश रिटायर होने वाले हैं। इससे के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की की संख्या केवल 19 ही रह जाएगी, जो स्वीकृत पद 50 की तुलना में बेहद ही कम होगी। हाईकोर्ट के जस्टिस केएस अहलूवालिया व बनवारी लाल शर्मा मई महीने में रिटायर होंगे। जस्टिस वीएस सिराधना जुलाई, जस्टिस पीके लोहरा सितंबर और जस्टिस आलोक शर्मा अक्टूबर महीने में रिटायर होंगे। राज्य में जज व वकील कोटे से हाईकोर्ट जज बनने के लिए लंबे समय से केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को नाम भेजे गए हैं। लेकिन अभी तक केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम से राजस्थान हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी नहीं मिल पाई है। ऐसे में हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति में जितनी देरी हो रही है उतनी ही देरी हाईकोर्ट में लंबित पक्षकारों को उनके केसों में न्याय मिलने में हो रही है।

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here