Home Politics राजस्थान में पहले चार घंटे में सबसे ज्यादा मतदान यहाँ हुए

राजस्थान में पहले चार घंटे में सबसे ज्यादा मतदान यहाँ हुए

400
0

जयपुर:  राजस्थान में दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों पर सुबह 12 बजे तक 30.35 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चार घंटे में सबसे ज्यादा मतदान श्रीगंगानगर में 32.04% हुआ है, उसके बाद सीकर सीट पर 30.23% मतदान हुआ। वहीं पहले चार घंटों में सबसे कम मतदान करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 27.44 फीसदी हुआ है। पहले दो घंटों में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान की स्थिति कुछ इस तरह है…

  • जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान —  25 फीसदी
  • जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान —-  96 फीसदी
  • अलवर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान —–  73 फीसदी
  • दौसा लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान  ——   86 फीसदी
  • सीकर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान —— 23 फीसदी
  • नागौर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान —— 19 फीसदी
  • चूरू लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान  ——-   70 फीसदी
  • श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान —– 04 फीसदी
  •  भरतपुर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान —-89 फीसदी
  • करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान —- 44 फीसदी
  • बीकानेर लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान—–46 फीसदी
  • झुंझुनू लोकसभा सीट पर 11 बजे तक मतदान——54 फीसदी

प्रदेश की इन 12 लोकसभा सीटों पर हो रहा है मतदान
दूसरे चरण में 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 868 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिन 12 सीटों पर मतदान हैं, उनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा व नागौर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here