Home Politics राजस्थान में भी कर्नाटक और गोवा जैसा हाल होगा…

राजस्थान में भी कर्नाटक और गोवा जैसा हाल होगा…

670
0

दा एंगल।

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा की आज की कार्रवाई से पहले बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा और वासुदेव देवनानी का बड़ा बायां सामने आया है जिसमे राजस्थान कांग्रेस सरकार का हाल बता रहे है। राहुल गाँधी के इस्तीफे के बाद कर्नाटक और गोवा में जो मंत्रियो के इस्तीफे की भरमार देखने को मिली है उसी बात को पकड़ते हुए कहा की गोवा और कर्नाटक का असर राजस्थान पर भी पड़ेगा और यहां भी उठापठक होगी।

इसके साथ उन्होंने कहा की राहुल के इस्तीफे के बाद अब गहलोत के इस्तीफे की उम्मीद है। जो भगदड़ गोवा और कर्नाटक में मची है वो राजस्थान में भी हो सकती है। लेकिन इस बयान के बाद ही बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने अशोक गहलोत की बहुत तारीफ की और कहा की प्रदेश में 36 कौम की आवाज गहलोत है और पूरा प्रदेश चाहता था की गहलोत ही सीएम बने।

तभी मीडिया के सवाल की सचिन पायलट क्यों नहीं बन सकते थे सीएम तब उन्होंने कहा की राजस्थान का सीएम मिट्टी से जुड़ा होना चाहिए जो की सीएम गहलोत है। इसके साथ उन्होंने कहा बसपा का पूरा समर्थन गहलोत के साथ है हमारे सभी 6 विधयक गहलोत के साथ है और पुरे पांच साल साथ ही रहेंगे।’ उनके इस बताना का बीडी कल्ला ने समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here