Home Rajasthan राज्य के 14 शहरों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

राज्य के 14 शहरों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

448
0

जयपुर।
राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। रविवार को नौतपा खत्म हो चुका है इसके बावजुद गर्मी से राहत इस हफ्ते में भी मिलती नहीं दिख रही। प्रदेश के कुल 28 शहरों मे लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात चुरू का तापमान 30.3 डिग्री, जैसलमेर में 27.8 डिग्री, फलौदी में 33.4 डिग्री जयपुर में 34.6 डिग्री रहा। जयपुर में आसमान साफ रहेगा तथा लू चलेगी। वहीं बीती रात के तापमान में तीन डिग्री का उतार-चढ़ाव रहा। बीती रात सबसे गर्म रात जयपुर में रही। यहां तापमान 34.6 डिग्री रहा।
इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आने वाले दो दिनों में भी लू की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार तक रेड अलर्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here