Home Rajasthan राज्य सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को ये तोहफा

राज्य सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को ये तोहफा

433
0

जयपुर।

राज्य सरकार ने सरकारी कॉलेजों के उन 456 व्याख्याताओं, शारीरिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को अन्य सरकारी कर्मचारियों के एक वेतन वृद्धि का लाभ देने का निर्णय किया है। जिनकी छठे वेतनमान में वार्षिक वेतन वृद्धि 2 जनवरी, 2006 से 30 जून, 2006 के मध्य थी। इन शिक्षकों को एक जनवरी, 2006 से 30 जून, 2013 तक का संशोधित वेतन स्थिरीकरण नोशनल होगा तथा वास्तविक लाभ एक जुलाई, 2013 से मिलेगा।

सीएम गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग नेे 12 अक्टूबर, 2009 के आदेश के तहत सरकारी कॉलेज शिक्षकों को छठा यूजीसी वेतनमान स्वीकृत किया था। इसमें वार्षिक वेतन वृद्धि की तिथि एक जुलाई, 2006 निर्धारित की गई। वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए न्यूनतम छह माह की सेवावधि होने का प्रावधान है। ऐसे में उन कॉलेज शिक्षकों को लाभ नहीं मिल पाया था जिनकी वेतनवृद्धि 2 जनवरी, 2006 से 30 जून, 2006 के बीच थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here