Home Rajasthan रुबेला टीकाकरण के बाद स्कूली छात्रों की बिगडी तबीयत…..

रुबेला टीकाकरण के बाद स्कूली छात्रों की बिगडी तबीयत…..

360
0

दा एंगल ।

दौसा ।

प्रदेश के दौसा जिले के सिकराय से बडी खबर सामने आई है। मिजल्स रुबेला टीकाकरण के बाद एक स्कूल के करीबन आधा दर्जन बच्चों की हालत बिगड गई। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मिजल्स टीकाकरण अभियान की प्रदेश व्यापी शुरुआत की थी जिसके तहत प्रदेशभर में सवा महीने तक बच्चों को टीका लगना है। इसी कडी में दौसा में अक्षिता ज्ञान ज्योति स्कूल कालाखो अम्बाड़ी के छात्रों को भी मिजल्स रुबेला का टीका लगाया गया। जिसके बाद बच्चों की तबीयत अचानक बिगडने लगी। स्कूल प्रशासन ने बच्चों की तबीयत बिगडते देख उन्हें बहरावण्डा अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उस समय अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं मिले। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही भी साफ तौर पर उजागर हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here