Home Politics लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में कई सीटों पर भितरघात की आशंका

लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में कई सीटों पर भितरघात की आशंका

431
0

जयपुर: लोकसभा चुनाव नतीजे आने के पहले ही कांग्रेस प्रत्याशियों में हलचल शुरू हो गई है। दस से ज्यादा प्रत्याशियों ने आशंका जताई है कि पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा भितरघात की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भितरघात करने वाले नेताओं के खिलाफ ईमेल से सूचना दी गई है। छह मई को दूसरे चरण चुनाव खत्म होने के बाद से ही प्रत्याशियों ने प्रदेश से लेकर केंद्र तक के नेताओं से अपनी शिकायतें करनी शुरू कर दी। सूत्रों का कहना है कि कई प्रत्याशी तो विधायकों और मंत्रियों तक की शिकायतें कर रहे हैं।

उनकी ओर से कहा जा रहा है कि कुछ विधायकों, मंत्रियों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने चुनाव में उनका पूरा सहयोग नहीं किया। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राजस्थान में संभावित नतीजों को लेकर दिल्ली के नेताओं को मानसिक तौर पर तैयार करने का काम किया जा रहा है। उन्हें यह बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लोकसभा के नतीजे नहीं आने जा रहे। राहुल गांधी के मिशन-25 के लक्ष्य को राजस्थान में कांग्रेस पूरी करने नहीं जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here