Home Politics लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते परेश रावल

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते परेश रावल

428
0
नई दिल्ली
ऐक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल ने कहा है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव  नहीं लड़ना चाहते। हालांकि अभी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है। रावल वर्तमान में अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से सांसद हैं। बीजेपी ने अबतक 238 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
 रावल ने शनिवार को कहा, ‘मैंने चार-पांच महीने पहले ही पार्टी को बताया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता। लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला पार्टी को लेना है।’ रावल का यह बयान तब आया है जब बीजेपी की पहली लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।

लोकसभा चुनाव के मतदान 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। 19 मई को आखिरी चरण के मतदान होंगे। कुल सात चरणों में मतदान होने हैं। 23 मई को लोकसभा चुनाव  का नतीजा आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here