Home Politics लोकसभा सीटों के लिए हुई मंत्रणा

लोकसभा सीटों के लिए हुई मंत्रणा

385
0

राजसथान ।कांग्रेस ने प्रदेश के 25 लोकसभा सीटों पर तीन-तीन नामों के पैनल तैयार करने के लिए स्क्रीनिंग किया गया। सीएम आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनश पांडे की उपस्थिति में तीन घंटे से अधिक समय तक बैठक की गई। माना जा रहा है कि तीन दिन के भीतर स्क्रीनिंग का कार्य पूरा करके पैनल तैयार किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की उपस्थिति में तीन दिनों तक दिल्ली में रायशुमारी की गई। किन-किन नेताओं की ओर से क्या-क्या रायशुमारी आई है। उनमें से कौन-कौन से नाम शार्टलिस्ट किया जाए। इसको लेकर जयपुर में सीएम आवास पर अशोक गहलोत, सचिन पायलट और अविनाश पांडे के बीच लंबी चर्चा हुई। एक-एक सीटों को लेकर नामों पर विचार विमर्श किया गया। सूत्रों का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत के साथ औपचारिक तौर पर चर्चा करने के बाद तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। पैनल तैयार करते समय संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी एक राउंड की चर्चा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। उसके बाद पैनल को फाइनल करके केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here