Home Angle वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण,कोई भी टीम कर सकती है उलटफेर: विराट...

वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण,कोई भी टीम कर सकती है उलटफेर: विराट कोहली

388
0
virat kohli

नई दिल्ली.भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है और कोई छोटी टीम भी किसी बड़ी टीम को हराने का दम रखती है। वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ‘इस बार के वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है। कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है।’ बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत इंग्लैंड ऐंड वेल्स में 30 मई से होगी। यह महाकुंभ 14 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप में कंडिशंस से ज्यादा दबाव से निपटने की जरूरत है। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि सभी बोलर फ्रेश हैं कोई भी थकान में नहीं दिख रहा है।

आईपीएल से तैयारी करने का अच्छा मौका मिला है। हमारे खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से 50 ओवर के मुकाबले की अच्छी तैयारी की है।’ साथ ही कोहली ने यह भी कहा कि व्यक्तिगत तौर पर भी उन्हें टीम को योगदान देना होगा और इसके लिए उन्हें भी इस चुनौती का सामना करना है। किसी एक टीम पर फोकस करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘देखिए, अगर वर्ल्ड का खिताब जीतना है तो हमें अपनी क्षमताओं के लिहाज से खेलना होग। किसी एक टीम पर फोकस नहीं कर सकते हैं।

केदार जाधव और धोनी पर क्या बोले शास्त्री
केदार जाधव की चोट पर टीम के कोच रवि शास्त्री ने स्थिति औपचारिक तौर पर स्पष्ट कर दी है। शास्त्री ने कहा, ‘जाधव पूरी तरह से फिट हैं और टीम के साथ जा रहे हैं।’ टीम के कोच शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी का काफी अहम बताया है। शास्त्री ने कहा, ‘वह टीम के लिए काफी अहम है। एक पूर्व कप्तान होने के नाते उन्होंने बताया है कि वह किस तरह से टीम की मदद कर सकते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर भी वह शानदार हैं। आप उनके रन आउट, स्टम्पिंग देख लीजिए। वो मैच में काफी अहम होते हैं। जो मैच का परिणाम बदल सकते हैं। आप आईपीएल में ही उन्हें देख लीजिए। उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया।’

इस दौरान कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप का अतिरिक्त दबाव होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘ अगर हम अपनी क्षमताओं पर खेले, तो हम वर्ल्ड कप वापस ला सकते हैं। यह बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नमेंट है और यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान 2015 की अपेक्षा अब बहुत मजबूत हैं।‘ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह एक मुश्किल टूर्नमेंट है, लेकिन लीग स्टेज में 9 मैच खेलने से टीम को लय पाने का मौका मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here