Home Sports वर्ल्ड कप में भारत ने दर्ज की लगातार चौथी जीत ……

वर्ल्ड कप में भारत ने दर्ज की लगातार चौथी जीत ……

497
0
खेल डेस्क ।
वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में शनिवार को भारत ने अफगान टीम को  11 रन से हरा दिया । यह भारत की इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत है और वर्ल्ड कप में 50वीं जीत है । हालंकि कल का मैच काफी उतार-चढाव भरा रहा । पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन का लक्ष्य खडा किया । जवाब में उतरी अफगान टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर ही ढेर हो गई । भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए रोहित शर्मा और के एल राहुल को भेजा गया । भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रुप में 4.2 ओवर में 7 रन पर गिर गया । जिसके बाद कप्तान कोहली और राहुल ने पारी को संभाला । कोहली ने भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक 67 रन बनाए ।
भारत-अफगानिस्तान के मैच में जीत के श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है । जिन्होने शानदार गेंदबाजी से अफगानिस्तान  की टीम पर दबाव बनाए रखा । बुमराह , पांड्या , चहल ने 2-2 विकेट लिए । वहीं मोहम्मद शमी ने 4 विकेट चटकाए जिनमे एक  हैट्रिक शामिल है । अफगान टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 16 रन चाहिए थे । क्रीज पर थे मोहम्मद नबी , पहली गेंद पर नबी ने चौका जड दिया । दूसरी गेंद पर कोई रन नही । तीसरी गेंद पर लंबा शॉट मारते हुए नबी पांड्या को कैच थमा बैठे । चौथी गेंद पर शमी ने आफताब आलम को बोल्ड कर दिया । बल्लेबाजी करने आए मुतिब उर रहमान को लगातार पांचवी गेंद पर चलता कर दिया और इस हैट्रिक से भारत को जीत दिलाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here